शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अग्रोदय महिला मंडल ने अपनी नवीन सत्र 2025 की कार्यकारिणी का गठन red carpet रेड कारपेट थीम के साथ किया।मण्डल में 11नये सदस्यों का आगमन हुआ जिनका स्वागत फूलो के टियारा पहनाकर किया गया! मण्डल प्रभारी रेणु अग्रवाल द्वारा मंडल के सत्र 2024 की साल भर की गतिबिधियों की रूपरेखा और लेखा जोखा दिया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन शिखा मंगल ने किया।
ये चुनी गई पदाधिकारी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, सविता बंसल, उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता, महामंत्री सीमा गुप्ता, सहमंत्री ज्योति अग्रवाल, प्रचार मंत्री सपना बंसल।
अन्य कार्यक्रम भी हुए आयोजित
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए मनोरंजक गेम आदि खिलाए गये। साथ ही समाज से संबंधित कुछ questions प्रश्न भी पूछे गये।
ये रहे विजेता
1-game winners rashmi singhal ,
shilpi goyal, renu जैन
2-:Game winners preeti agrawal , pratibha agrawal, seema gupta
कार्यक्रम में जिन कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सहभागिता की गई उनमें श्वेता अग्रवाल , शिल्पी गोयल, अर्चना जैन,अन्नू जैन, वीनू गुप्ता, रश्मि जैन सिंपल गोयल, रेणु जैन ,
वर्षा जैन, अंजना जैन, रिंकी सिंघल,
वर्षा सुनील जैन, अनीता जैन, शिखा जैन
पूर्व पदाधिकारी अनीता बिन्दल, दीपिका जैन, शिल्पी बंसल, मोनिका सिंघल, गीता बिन्दल सहित 55 सदस्यों की उपस्थिति रही। बता दें कि अग्रोदय महिला मण्डल अग्रवाल समाज का एक सक्रिय ग्रुप है जो समय समय पर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ करता रहता है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें