Shivpuri शिवपुरी। देश की ख्यातनाम एसी AC निर्माण कंपनी "ब्लू स्टार" blue star ने बीते रोज मुंबई में नए मॉडल्स 2025 का "प्रोडूस्ट लांच" की। साथ ही थाने मुम्बई स्थित "ब्लू स्टार इनोवेशन सेंटर का शुभारम्भ" भी किया गया।
आपको जानकर खुशी होगी कि देश की अग्रणी कंपनी ब्लू स्टार ने साल 2025 में कम से कम बिजली खर्च में चलने वाला
ब्लू स्टार एसी तैयार किया है जो मात्र 1000 रु मासिक बिजली खर्च पर चलेगा।
इस उपलब्धि के साथ ही सरकार की PLI स्कीम के अंतर्गत 2 नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को ब्लू स्टार द्वारा और शुरू किये जाने से अब पूर्ण रूप से मेक इन इंडिया