Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "ब्लू स्टार" ने किया मुंबई में नए मोडल्स 2025 का "प्रोडूस्ट लांच", "निष्का सेल्स शिवपुरी के संचालक दीपेश देश के चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटर में रहे शामिल"

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama


Shivpuri शिवपुरी। देश की ख्यातनाम एसी AC निर्माण कंपनी "ब्लू स्टार" blue star ने बीते रोज मुंबई में नए मॉडल्स 2025 का "प्रोडूस्ट लांच" की। साथ ही थाने मुम्बई स्थित "ब्लू स्टार इनोवेशन सेंटर का शुभारम्भ" भी किया गया। नीता मुकेश अम्बानी कल्चर सेंटर में आयोजित इस खास अवसर पर कंपनी ने पूरे भारत से 1500 चुने हुए डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर्स को आमंत्रित किया था जिसमें "निष्का सेल्स शिवपुरी के संचालक दीपेश अग्रवाल ने शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया। 
आपको जानकर खुशी होगी कि देश की अग्रणी कंपनी ब्लू स्टार ने साल 2025 में कम से कम बिजली खर्च में चलने वाला ब्लू स्टार एसी तैयार किया है जो मात्र 1000 रु मासिक बिजली खर्च पर चलेगा। इस उपलब्धि के साथ ही सरकार की PLI स्कीम के अंतर्गत 2 नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को ब्लू स्टार द्वारा और शुरू किये जाने से अब पूर्ण रूप से मेक इन इंडिया