शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर एवं बी एम आई आर हॉस्पिटल ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क हेल्थ चेक अप एवं निदान शिविर का आयोजन रविवार 9 फरवरी को संस्कार स्कूल पर आयोजित किया गया जिसमें 276 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए विशेषज्ञ डॉक्टर – डॉ मयंक माहेश्वरी पेट, आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ शेरू सिंह राजपूत (श्वास व दमा रोग विशेषज्ञ), डॉ धीरज जैसवानी कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ राधे श्याम मीणा इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट व वेरीकोज वेन स्पेशलिस्ट, डॉ सौरभ सिंह तोमर (फिजिशियन व मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ रामसेवक शर्मा (हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान की l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री देवेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप मे सीएमओ इशांक धाकड़, लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के अध्यक्ष लायन शैलेन्द्र गर्ग , कैंप कॉर्डिनेटर लायन सुधांशु भार्गव, , लायन गोपिंद्र जैन, कोषाध्यक्ष लायन सोनू गोयल, लायन पौरुष मित्तल, लायन पुनीत गोयल, लायन अनुज सर्राफ, सौरभ गुप्ता, मोहित गुप्ता , मोना गर्ग, नूपुर मित्तल, नुपुर गोयल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें