Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "बोर्ड परीक्षा, 67 केन्द्रों पर 12 हजार 121 परीक्षार्थियों ने शांति से दी 12 वी अंग्रेजी की परीक्षा"

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* स्थानीय व जिला स्तरीय उडऩदस्तों ने किए निरीक्षण, 8 केन्द्रों पर विशेष प्रेक्षक भी रहे तैनात
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को हायर सेकेण्डरी के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय का प्रश्रपत्र 67 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। परीक्षा को लेकर विभाग ने नकल पर पूर्णत: नकेल कसने विशेष रणनीति तैयार की थी नतीजे में सशक्त निगरानी के बीच 67 केन्द्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान उत्कृष्ट उमावि पिछोर, बालक उमावि कोलारस,उमावि रन्नौद, उमावि खोड़,सीएम राइज करैरा, मावि मायापुर, आदर्श जीवन महाविधालय अमोलपठा सहित शिवपुरी के मॉडल उमावि केन्द्र को मिलाकर कुल आठ केन्द्रों पर विशेष प्रेक्षक भी तैनात किए गए। शुक्रवार को 10 वी के उर्दू विषय की भी परीक्षा आयोजित हुई जिसमें कुल नामांकित 25 परीक्षार्थियों में से 21 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 12 वी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिलेभर में कुल नामांकित 12410 परीक्षार्थियों में से 12121 परीक्षार्थी शामिल हुए।  सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित संचालित हुई। बता दें कि विभाग द्वारा आईटी सेल गठित की गई और प्रभारी भूपेन्द्र शर्मा की टीम जीपीएस ट्रेकर के माध्यम से थानों से कलेक्टर प्रतिनिधि व केन्द्राध्यक्षो द्वारा प्रश्रपत्र के पैकिट निकालने व केन्द्र तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को पल प्रतिपल ट्रेक कर रहे हैं। वहीं जिलास्तर पर कंट्रोल रूम भी गठित किया गया है। जहां दो पाली में कंट्रोल रूम प्रभारी सुनील चौरसिया व प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाओं व जानकारियों के संग्रहण व प्रेषण का कार्य कर रहे हैं। 
बॉक्स
12 वी में 289 तो 10 वी में चार रहे गैरहाजिर
शुक्रवार को 10 वी के उर्दू विषय का प्रश्रपत्र शिवपुरी, नरवर व बदरवास में आयोजित हुआ। जिला परीक्षा प्रभरी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त परीक्षा में 9 में से 7 शिवपुरी में, नरवर में 5 में से 5 जबकि बदरवास में 11 में से 9 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 4 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं 12 वी के अंगे्रजी विषय की परीक्षा में कुल 289 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जिनमें सबसे ज्यादा 66 पिछोर में, 64 पोहरी में, 50 शिवपुरी में 40 करैरा में 23 कोलारस में 15 खनियांधाना में 9 परीक्षार्थी बदरवास के केन्द्रों पर गैरहाजिर रहे। 
डीईओ पिछोर, डीपीसी कोलारस तो क्रीड़ा अधिकारी पहुंचे पोहरी
12 वी के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय के प्रश्रपत्र को लेकर जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन खासा सतर्क दिखा और विभागीय व प्रशासनिक उडऩदस्तों ने इस महत्वपूर्ण प्रश्रपत्र के दौरान अंचल के परीक्षा केन्द्रों पर फोकस रखा। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ पिछोर पहुंचे और यहां उन्होंने मॉडल उमावि, कन्या उमावि, उत्कृष्ट उमावि, हाईस्कूल हरिजन बस्ती सहित सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इधर डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने कोलारस के सीएम राइज उमावि, अशासकीय सरस्वती ज्ञान मंदिर, मॉडल उमावि व कन्या उमावि परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जबकि पोहरी क्षेत्र में आज एक नहीं बल्कि दो-दो अधिकारियों के दल परीक्षा परखने पहुंचे। क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने पोहरी के सीएमराइज व सेंट गोंजालो गार्सिया केन्द्र का निरीक्षण किया और इसके बाद यह टीम बैराड़ पहुंची। यहां सिद्धेश्वर उमावि, उमावि बैराड़, राइजिंग पब्लिक स्कूल व उमावि विजयानंद परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया, वहीं सहायक संचालक शालिनी दिनकर ने भी पोहरी के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा परखी। 
शनिवार को 12 वी के उर्दू व 10वी के एआई की परीक्षा 
बोर्ड परीक्षाओं के अगले क्रम में शनिवार को 12वी के उर्दू व मराठी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि इन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या बेहद सीमित है तो वहीं शनिवार को ही 10 वी के एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रश्रपत्र होगा। 3 मार्च को 10 वी के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय की परीक्षा है। 
फोटो कैप्शन-
1- कोलारस के सीएमराइज स्कूल केन्द्र का निरीक्षण करते डीपीसी एवं उनकी टीम।
2-बैराड़ के विजयानंद उमावि केन्द्र का निरीक्षण करते क्रीड़ा अधिकारी।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129