शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली 9 वी व 11 वी कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आगाज सोमवार से हो गया है। जिलेभर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को यह परीक्षा बोर्ड के निर्देशों के क्रम में आयोजित की गई। पहले दिन 11 वी कक्षा के हिन्दी विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। इस परीक्षा में कुल 7796 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 7699 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 97 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और जिले सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षा पर सतत निगरानी रखे रहे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 11 वी के हिन्दी विषय की परीक्षा में शिवपुरी विकासखण्ड में 23, पिछोर में 13, खनियांधाना में 10, करैरा में 15, नरवर में 8, पोहरी में 12, कोलारस में 6 व बदरवास में 10 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित इन परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम गठित किया गया है। अगले चरण में 5 फरवरी को 9 वी कक्षा का पहला प्रश्रपत्र हिन्दी विषय का आयोजित होगा।
मोबाइल पर पूर्णत: प्रतिबंध
इधर बोर्ड पैटर्न पर आयोजित इन परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने परीक्षा की गोपनीयता व विश्वसनीयता को लेकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा अधिनियम के तहत जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी स्थिति में मोबाइल का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यहां तक कि केन्द्राध्यक्ष भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। इन निर्देशों को लेकर जिला व विकासखण्ड स्तरीय मॉनीटरिंग दल लगातार निरीक्षण भी करेंगे और कहीं भी निर्देशों की अव्हेलना मिलने पर परीक्षा अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें