शिवपुरी। जिले के 41 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई हैं और राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इन स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने के लिए बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा में शिक्षण खेल आधारित व प्रयोग आधारित किए जा जाने को लेकर शनिवार को शहर के उमावि सदर बाजार स्कूल में टीचर लर्निंग मटेरियल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी व केजी कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों में यथासंभव कम लागत या स्थानीय सामग्री से टीएलएम तैयार करने का टास्क दिया गया था। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ, एपीसी अतरसिंह राजौरिया सहित शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, डाइट की व्याख्याता सुचिता लकड़ा, सदर बाजार स्कूल के प्राचार्य एमके जैन, बीएसी दिनेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव व उर्मिला शर्मा की मौजूदगी में आयोजित इस मेले में 41 में से 23 स्कूलों ने भागीदारी की। शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक व प्रभावी शिक्षण सामग्री का मूल्यांकन चयन समिति में शामिल बीईओ निगम, बीआरसीसी ओझा, डाइट प्रतिनिधि सुचिता लकड़ा व एपीसी अतरसिंह राजौरिया द्वारा किया गया और समिति द्वारा पहले स्थान पर शिक्षिका प्रेम धाकड़ के टीएलएम को चयनित किया गया जबकि द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अंशुल गुप्ता व इमरोज खान एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से विजय लक्ष्मी आर्य व अनीता रजक के प्रदर्श रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें