Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने ज्ञापन सौंपा

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने टिमरी जबलपुर हत्याकांड के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
शिवपुरी। मध्य प्रदेश - अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष शिवपुरी इकाई के प्रांतीय संरक्षक डॉ मोहन किशोर व्यास व जिला अध्यक्ष पंडित चन्द्र प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि 27 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम टिमरी में ब्राह्मण परिवार के साथ घटित हुई चार लोगों की नृशंस हत्या एवं दो व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में घटना में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को पत्र सोपा।  जबलपुर जिले के ग्राम टिमरी में हुई ब्राह्मणों की हत्या से पूरा ब्राह्मण समाज दहशत में है , और आक्रोशित है । खुलेआम तलवार व कुल्हाड़ी आदि धारदार हथियारों से हमला किया गया । जिसमें चार लोगों की घटना स्थल पर जान चली गई , तथा अन्य दो घायल हो गए । इस जघन्य हत्याकांड को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मध्य प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था धराशाई हो गई है। सरेआम कानून की दाज्जियाँ उड़ाई जा रही है । खुलेआम हत्या , मारपीट , चोरी, लूट इत्यादि आम बात है । जिससे सरकार बदनाम हो रही है । 
इस हत्याकांड में ब्राह्मणों की हत्या हुई है,  इसलिए किसी भी राजनीतिक दल का इसमें कोई टिप्पणी नहीं आई है , जो कि शर्मनाक है।  साथ ही प्रशासन का भी अब तक ढुलमुल रवैया देखने को मिल रहा है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई है । ऐसा लगता है कि प्रशासन और पुलिस विभाग के लोग भी अपराधियों को बचाने में लगे हुए हैं । शासन का यह रवैया ब्राह्मणों की उपेक्षा को प्रदर्शित करता है।
 अखंड ब्राह्मण सेवा समिति इस हृदय विदारक घटना से बहुत अधिक द्रवित है। और सरकार से 7 दिनों के अंदर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करती है। अपराधियों की संपत्ति राजसात की जाए । प्रत्येक मृतक के परिवार को रुपए 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए , नहीं तो पूरा ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन को मजबूर होगा । जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा , प्रांतीय संरक्षक मोहन किशोर व्यास , अखिल भारतीय सनातन महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा, एडवोकेट संतोष शुक्ला, एन पी अवश्थी,  एडवोकेट आर के कोठारी , एडवोकेट द्वारका प्रसाद शर्मा , एडवोकेट वरुण शर्मा,  हरि बल्लभ शर्मा , विशाल जोशी , हरिवंश त्रिवेदी,  मनोज कुमार शर्मा,  सुरेश कुमार शर्मा , एडवोकेट अजय गौतम , रामप्रकाश करसेना वाले उपस्थित रहे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129