शिवपुरी। मां शब्द आते ही ऐसा लगता है जैसे सारा संसार मिल गया। तभी तो दुनिया में मां की बराबरी कोई नहीं कर पाता। परिवार के साथ रहते या बिछड़ने के बाद भी हम मां की ममाता से विरक्त नहीं हो पाते और मौका मिलते ही किसी न किसी बहाने हम मां को याद कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ करते हैं शहर के व्यवसाई विकास अग्रवाल (नारियल वाले) जिन्होंने आज अपनी माता जी की
तृतीय पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल पहुँचकर रक्तदान किया। विकास अग्रवाल जी का इस वित्तीय वर्ष में ये दूसरा रक्तदान है। मंगलम् ब्लड ग्रुप और धमाका न्यूज टीम श्री विकास
अग्रवाल को समाज के लिए उदाहरण पेश करने के लिए बधाई देती है और उनकी माताजी को सादर नमन करती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें