गुना। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की धर्मपत्नी एवं ग्वालियर राजघराने की महारानी श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का गुना दौरा पर सादगी एवं सरलता भरा रहा ।उन्होंने हर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की हर बात बेहद गंभीरता और सहजता से समझा एवं सुनी ।बमौरी में जब वे फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों केकार्यक्रम में पहुँची तो वहाँ कुछ आदिवासी महिलाओं के आमंत्रण पर उनके द्वारा तैयार किए गए उनके पारंपरिक भोजन दाल पनिया को सहर्ष स्वीकार किया एवं उनके साथ भोजन किया। (मकई के आटे और दाल से बना पनिया का एक स्वादिष्ट मिश्रण, विशेष रूप से सर्दियों में तैयार किया जाता है।) भोजन के दौरान उन्होंने इन आदिवासी समुदाय की महिलाओं के साथ संवाद भी किया और उनके द्वारा पकाए भोजन की विधि जानकर उन्हें बहुत सराहना भी की।
साथ ही आजीविका मिशन की एक महिला चालक के साथ सरकार द्वारा दी गई स्कूटर पर छोटी सैर की।आई शिवपुरी
देर रात आप शिवपुरी पहुंची। सुबह अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगी। आपके दौरे की शुरुआत नेशनल पार्क भ्रमण से होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें