Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट खबर: छेड़छाड़ के आरोपी दिलशाद पर उठे सवाल, जनता बोली, पुलिस सार्वजनिक करे दिलशाद की मेडिकल रिपोर्ट, इधर पुराना वीडियो वायरल, किसी महिला के घर में घुसा तो पकड़ा गया था दिलशाद, आदतन अपराधी को कड़ी सजा देने की उठी मांग

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर की एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी दिलशाद की गिरफ्तारी फिर भागने में चोटिल होकर अस्पताल में हुए इलाज के बाद पुलिस के वायरल हुए फोटो को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जनता का कहना है कि मामले में झोल है, इसलिए पुलिस दिलशाद की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करे। बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा, डॉ सतीश भार्गव, एडवोकेट जितेंद्र समाधियां सहित अनेक लोगों ने दिलशाद की मेडिकल रिपोर्ट जनता को दिखाने की मांग कर डाली। नतीजे में लोगों के सैकड़ों कमेंट्स भी उक्त मामले को संदेहजनक मान रहे है। बता दें कि अस्पताल के बाहर आते दिलशाद के जो फोटो सामने आए उनमें आरोपी के पैर में पट्टी पजामे के ऊपर चढ़ी नजर आ रही है। हाथ पैर टूटने या जख्मी होने के बाद भी उसके चेहरे पर शिकन तक दिखाई नहीं दे रही। नतीजे में सवाल उठना लाजमी है।
इधर पुराना वीडियो आया सामने
इधर दिलशाद का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जो 2023 का बताया जा रहा है। इसमें किसी महिला के घर में घुसा दिलशाद तो पकड़ा गया था। जिससे पूछताछ का वीडियो वायरल हुआ है।
इससे साफ है कि दिलशाद आदतन अपराधी है। जनता का कहना है ऐसे आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। न कि पुलिस परदेदारी कर उसे बचाने में जुटी है।
7 साल पहले दादी का गला रेत चुका है आरोपी
दिलशाद चोरी-चकारी के अलावा पहले भी छेड़छाड़ की घटनाएं कर चुका है। यही नहीं 28 मई 2017 को एक हजार रु. चुराते देख लेने पर दिलशाद ने चाकू से अपनी ही दादी का गला रेत दिया था। उस समय आरोपी नाबालिग था। एक सप्ताह पहले उसे एक घर में घुसते हुए लोगों ने धर दबोचा था।
बदमाश को जेल भेजा
बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज - दिया गया। ऐसी घटना करने वालों बख्शेंगे नहीं। 
अमन सिंह राठौड़, एसपी










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129