शिवपुरी। अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन वरहिया महासभा ने शिवपुरी मंडल से समाज के होनहार, सामाजिक भावनाओं से ओतप्रोत कुलेन्द्र जैन पुत्र स्व श्री राजमल जी जैन पुरानी शिवपुरी को अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन वरहिया महासभा मंडल शिवपुरी में मंत्री पद पर मनोनीत किया है। इस मनोनयन को लेकर कुलेन्द्र जैन मंत्री महासभा मंडल शिवपुरी ने कहा कि वे सामाजिक समरसता समाज की एकता अखंडता को अक्षुण बनाए रखते हुए समर्पित होकर अपना योगदान समाज को प्रदान करेंगे। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व अध्यक्ष श्री धर्मचंद जैन मामोनी एवं समस्त महासभा कार्यकारिणी समिति के प्रति मनोनयन को लेकर आभार व्यक्त किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें