Gwalior kidnep shivay aropi arest ग्वालियर। महानगर के मुरार इलाके से गुड शक्कर के व्यवसाई के पुत्र शिवाय को स्कूल बसस्टॉप के पास से अगवा करने वाले दो बदमाश पुलिस के हाथ लग चुके हैं आज उनका जुलूस निकाला गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो बताया कि परिवार से निकटता के चलते उन्हें विश्वास था कि जब उनके बेटे को अगवा करेंगे तो परिजन पुलिस की बजाए हमें ही बोलेंगे बेटे तो लाओ तब हम एक करोड़ की फिरौती आराम से वसूल लेंगे। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने रैकी के बाद शिवाय का अपहरण किया। अगवा किए जाने के बाद एक आरोपी मुरार की सीपी कॉलोनी में चक्कर लगाने आया था लेकिन पुलिस की कड़ी घेराबंदी, बाजार बंद और लोगों के तेवर देखकर समझ गया कि शिवाय को जल्द नहीं छोड़ा तो पकड़े जाएंगे। इसके बाद शिवाय को मुरैना में रिहा कर दिया। (सुनिए पुलिस ने क्या कहा)
दोनों पर करोड़ों का कर्ज
पुलिस के अनुसार एक बदमाश पर डेढ़ करोड़ का कर्ज है जबकि दूसरे ने भी उस भवन पर जिसमें शिवाय मिला उसे बैंक बंधक किया है। इसी लालच में इन्होंने परिवार से बेहतर संबंधों की आहुति देकर मासूम बच्चे शिवाय को अगवा किया। उक्त मामले में करीब सात अन्य बदमाश भी नामजद किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें