Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: एक साल बाद शहर में सफाई देखने निकलीं नपाध्यक्ष, सीएमओ की व्यापारियों से भिंडत, शहर में सफाई व्यवस्था चौपट, सफाई कर्मियों के तबादले का साइड इफेक्ट, देखिए video

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। जबसे नगर पालिका के जिम्मेदारों ने सफाई कर्मियों की नगर में अदला बदली की है तबसे यानि 1 फरवरी से नगर के कई इलाके भीषण गंदगी की चपेट में हैं। सफाई कर्मी बदली जगह पर जाने का कई बात विरोध जता चुके हैं। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक से अपना पक्ष रखा लेकिन इसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। इधर इसी के नतीजे में आज गुरुवार को जब नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ इशांक धाकड़ टीम लेकर नगर में निकले तो दुकानदार और सफाईकर्मियों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दुकानदारों ने नाली में गंदगी किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि ये सफाई कर्मी नाली साफ नहीं करते तो बहस बाजी शुरू हो गई। व्यवसाई बोले सफाई नपा की जिम्मेदारी है लेकिन हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं इसके चलते व्यवसायियों ने बाजार बंद करने की धमकी दी तो नपा सीएमओ ने उक्त दुकानदार का चालान बना डाला।
               (देखिए video)
बता दें कि आज करीब एक साल बाद शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और कुछ महीने पहले आए सीएमओ इशांत धाकड़ ने आज माधव चौक और कोर्ट रोड़ बाजार का रुख किया था। इसी दौरान दुकानों के सामने और नालियों में गंदगी मिली जिसकी वजह हम आपको बता ही चुके है कि बदलाव से नाराज सफाई कर्मी कई दिन से काम पर नहीं जा रहे लेकिन अमले ने दुकानदारों पर दोष मढ़ा। इधर माधव चौक पर नपा अमले ने चाय और नाश्ते की दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे करीब 10 काउंटरों को जब्त किया। इसके बाद कोर्ट रोड़ पर अंकित गोयल की रेडीमेड कपड़े की दुकान के सामने नाली में गंदगी मिलने पर सीएमओ और दुकानदार के बीच विवाद हुआ था। सीएमओ धाकड़ ने  दुकानदार पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया। तो दुकानदार का कहना था कि वो दुकान में साफ-सफाई रखते हैं और कचरा कचरेदान में डालते हैं। उनका तर्क था कि नालियों की सफाई उनकी जिम्मेदारी नहीं है।
विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने सफाईकर्मियों पर सफाई न करने का आरोप लगाया। जैसे ही एक दुकानदार ने कहा कि मेहतर सफाई नहीं करते तो सफाई कर्मी भड़क गए और कहा कि जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इस पर सीएमओ के निर्देश पर सफाई दरोगा को मामला दर्ज कराने को कहा गया। इधर दुकानदारों ने बाजार बंद करने की धमकी दी, लेकिन चालानी कार्रवाई के बाद मामला शांत हो गया।
सीएमओ बोले, दुकानदार नपा का सहयोग नहीं करते
सीएमओ इशांत धाकड़ ने मीडिया से कहा कि नगर पालिका लगातार दुकानदारों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है। सुबह-शाम बाजार में सफाई होती है और कचरा गाड़ी भी भेजी जाती है। फिर भी कुछ दुकानदार कचरा नालियों में फेंक देते हैं और नपा का सहयोग नहीं करते।
हकीकत कुछ और दोषी जनता 
आपको बता दें कि नगर पालिका की वित्तीय स्थिति खराब होने से नगर में निर्माण कार्य बंद हैं। हालत ये है कि भूमिपूजन के बाद सड़क के दोनों ओर नाली खोदकर लोगों के रैंप तक तोड़ डाले गए हैं लेकिन सड़क बनाने के नाम पर नपा पर फंड न होने की बातें की जा रही हैं। इसका प्रमाण डीजे कोठी के निकट बीजेपी नेता संजय सांखला वाली गली है। जिसका उद्घाटन खुद नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया लेकिन अब सड़क निर्माण लटका है। इसी तरह की स्थिति कई जगह पर है। 
सफाई चारों खाने chitt
इधर सफाई कर्मियों को पहलीबार किया गया बदलाव रास नहीं आया और नपाध्यक्ष की जिद के चलते नगर में सफाई नहीं की जा रही। साप्ताहिक सफाई के माध्यम से लोगों को नपा के अधिकारी किसी तरह संतुष्ट करने में लगे हुए है। उदाहरण के लिए खुद धमाका के कार्यालय वाली विवेकानंद कॉलोनी में सफाई कर्मी नहीं आ रहे। केवल कचरा गाड़ी से काम चल पा रहा है और लोग खुद अपने हाथों से सफाई कर रहे हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129