नपाध्यक्ष तो कहती रही डीजल चोर हैं कचरा वाहन के चालक
इधर नपाध्यक्ष ने इन कचरा वाहनों को लेकर सार्वजनिक बयान दिया था कि कचरा वाहन चालक डीजल चोर हैं। इसी चोरी के चलते उनका ताजा बयान ये है कि अब कचरा वाहन युवतियां संचालित करेंगी। ये बयान आज एक अखबार में प्रकाशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें