
#धमाका डिफरेंट खबर: जंगली सूअर का शिकार करने की कोशिश में "बाघ" और "सूअर" "कुएं में जा गिरे", "सूअर ने बाघ को पीछे से धक्का देकर किया पिंजरे में अंदर", ध्यान से देखिए VIDEO
सिवनी। पेंच राष्ट्रीय उद्यान की सीमा के पिपरिया गांव में मंगलवार को एक जंगली सूअर का शिकार करने की कोशिश में बाघ और सूअर दोनों कुएं में जा गिरे। कुएं में बाघ और सूअर को गिरा देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे, साथ में पिंजरा भी ले गए। अधिकारियों ने बाघ का रेस्क्यू करने के लिए रस्सियों के सहारे एक खाट को कुएं में उतारा। तीन घंटे के मशकक्त के बाद बाघ को रेस्क्यू किया गया। खास बात ये रही कि जिस सूअर को बाघ अपना शिकार बनाने की जुगत में कुएं तक जा पहुंचा उसी कुएं में मौजूद सूअर ने बाघ को बाहर निकलने में मदद की आप वीडियो को ध्यान से देखिए किस तरह सूअर खटिया पर मौजूद बाघ के पिछले हिस्से में आता है और उसे पिंजरे में अंदर जाने धक्का देता है, शायद उसे अपने प्राण बचाने की ये जुगत हाथ लगी या कहिए वन्य (देखिए video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें