Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका धर्म: "हलवाई खाना शिवपुरी में शानदार ढंग से सजाई होलिका, भद्रा के पहले महिलाओं ने किया पूजन, हलवाई खाना में होलिका दहन आज रात्रि 11:55 पर किया जाएगा"

गुरुवार, 13 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। वैसे तो जिले के कई स्थानों पर होलिका साज सज्जा के साथ तैयार की जाती हैं लेकिन शहर की बात करें तो हलवाई खाना,
बालाजी धाम, बड़ा लुहारपुरा सहित कुछ अन्य स्थानों पर होलिका का श्रृंगार देखते ही बनता है। 
इसी के चलते इस साल 2025 में भी शहर के हलवाई खाना में होलिका दहन आज रात्रि 11:55 पर किया जाएगा। इसके पहले आज सुबह होलिका शानदार ढंग से सजाई गई है। पंकज गर्ग  जिन्हें इस व्यावसायिक इलाके के लोगों ने प्यार का नाम बबलू सरदार दिया है। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह हमने होलिका को बेहतर ढंग से तैयार करने का प्रयास किया है। फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत आज 13 मार्च गुरुवार तथा स्नान-दान की पूर्णिमा 14 मार्च शुक्रवार को है। फाल्गुन पूर्णिमा गुुरुवार की सुबह 10.11 बजे से शुरू हो गई है इसी के चलते जिन घरों में भद्रा से पहले होलिका पूजन किया जाता है उन महिलाओं ने आज सुबह आकर पूजन किया। जो भद्रा में पूजन करते हैं वे दिन भर और होलिका दहन से पहले तक पूजा