शिवपुरी, 3 मार्च 2025। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा अपने दल के साथ शिवपुरी अमोला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अवैध रेत एवं ओवरलोड परिवहन पर कार्यवाही की गई। जिसमें एक हाईवा रेत से भरा हुआ ओवरलोड खनिज रेत का परिवहन करने के चलते थाना सुरवाया की सुरक्षा में रखा गया है।
इसके साथ ही एक हाईवा खनिज रेत का एक टी.पी. पर दूसरा चक्कर लगाने के कारण अवैध रेत परिवहन करने पर जप्तकर थाना अमोला की सुरक्षा में रखा गया है। दोनों ही वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि निर्धारित करते हुए कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किए जा रहे हैं। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के साथ सिपाही रवि नायर, शिशुपाल सिंह शामिल रहे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें