शिवपुरी। समाजसेवी संस्था किरण फाऊंडेशन के अध्यक्ष यशवंत गुप्ता ने बताया कि स्मृति शेष समाजसेवी किरण गुप्ता की स्मृति में बना किरण फाउंडेशन के 2 साल में 7 शिविर आयोजन किए गए। सात शिविर के माध्यम से 240 यूनिट रक्तदान हुआ अतः हाल ही में सातवें शिविर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 17 यूनिट रक्तदान हुआ है। यह सात शिविर अलग-अलग स्थान पर आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पवन सहाब एवं ब्लड बैंक अधिकारी नीरज उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं शाॅल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खास बात यह रही कि दीपक गर्ग ने 50वीं बार रक्तदान कर अपनी किरण फाऊंडेशन में हाफ सेंचुरी पूरी की। लकी ड्रा विजेता हेमंत यादव रक्तदाता रहे। अंत में सचिव सौम्या गुप्ता द्वारा आभार प्रकट किया गया।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें