द ग्रेट सिंधिया ने किया ट्वीट
जलकुंभी से मुक्त हुई चांद पाठा झील...
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में स्थित ऐतिहासिक चांद पाठा झील को उसके पुराने एवं जीवंत स्वरूप में देखकर मन अत्यंत आनंदित है। हमारा 'चांद पाठा जलाशय' अब पुनः पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है!!दस मार्च को आएंगे सीएम के साथ द ग्रेट सिंधिया, लाएंगे दो टाइगर
दस मार्च को द ग्रेट सिंधिया अपने पिता जी की जयंती पर माधव नेशनल पार्क को दो और टाइगर की सौगात देंगे। उनके साथ mp के सीएम डॉ मोहन यादव, वन मंत्री आदि होंगे।
टाइगर रिजर्व बना माधव नेशनल पार्क
शिवपुरी को पर्यटन की नई ऊंचाई देने इसे माधव टाइगर रिजर्व का दर्जा भी द ग्रेट सिंधिया दिला लाए हैं। अपने अटल इरादों के लिए पहचान रखने वाले सिंधिया ने अब तक जो कहा सो किया है।
साढ़े तीन सो से साढ़े बारह सो वर्ग किमी में होगा नेशनल पार्क
अभी करीब 375 वर्ग किमी वाला माधव नेशनल पार्क सतन वाडा के सामान्य वन मंडल के जंगलों को मिलाकर अब करीब साढ़े बारह सो वर्ग किमी में हो जाएगा। जिसके बाद हम कार्बेट और रण थंबोर ही नहीं बल्कि पन्ना टाइगर रिजर्व जैसी रफ्तार पकड़ सकेंगे। इससे देश विदेश के पर्यटक शिवपुरी आयेंगे और रोजगार भी बढ़ेगा।
कूनो में चीता शिवपुरी में टाइगर
देश विदेश के पर्यटकों को शिवपुरी में टाइगर दर्शन होंगे जबकि मात्र पचास किमी दूर स्थित कूनो के जंगल में चीता दिखाई देंगे।
कोर्ट में दाखिल हुई थी पीआईएल
इस जलकुंभी को लेकर एक याचिका कोर्ट में दाखिल हुई थी जिसमें युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना ने पैरवी की थी। तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें