
#धमाका बड़ी खबर: यूआईटी कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट, दो छात्र घायल, एक भर्ती, कॉलेज गेट पर जड़ा ताला
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाडा के यूआईटी कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच सोमवार की रात करीब आठ बजे जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दो छात्र गंभीर घायल हो गए एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। नतीजे में मंगलवार की सुबह मारपीट में घायल छात्र गुट ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। उनकी मांग है कि हमलावर युवक के साथ साथ उसके उन 15 युवकों को भी मौके पर बुलाया जाए जिन्होंने हम पर हमला किया। हालांकि उक्त मामले की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज है। खबर लिखे जाने तक कॉलेज के गेट पर ताला जड़ा था और जो छात्र हंगामा कर रहे थे उन्हें सतनवाडा थाना पुलिस के बृजपाल सिंह तोमर आदि ने मौके पर जाकर समझाया और ताला खुलवा दिया है। बता दें कि इन दिनों कॉलेज में परीक्षा और प्रैक्टिकल चल रहे हैं। जिन छात्रों के साथ मारपीट की गई वे कॉलेज कैंपस के छात्रावास में निवास करते हैं। (सुनिए क्या बोले छात्र Video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें