#धमाका न्यूज: पोहरी, बैराड में उपनयन संस्कार की तैयारी को लेकर ली बैठक
शिवपुरी। पोहरी, बैराड में उपनयन संस्कार की तैयारी को लेकर आज दिनांक 16 मार्च को बैठक हुई। यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 9 अप्रैल 2025 को संपन्न होने के विषयक संपर्क बैठकों का आयोजन पोहरी, बैराड़ में किया गया। बर्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का एक दल बैराड़ एवं पोहरी के ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचकर संस्कार समारोह की अहर्ता और कार्य प्रणाली से सभी उपस्थित महानुभावों को अवगत कराया। सभी लोगों ने सामूहिक संकल्प लेकर आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखे। डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर गुरुजी के मार्गदर्शन में होने वाले यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में 200 से अधिक बालको तथा वयस्कौ नें अपनी सहमति प्रदान की तत्पश्चात सांपरारा देवरी तथा भटनाबर में संपर्क करते हुए पोहरी में बड़ी सभा में भाग लिया। यज्ञो पवित संस्कार की महता पर विचार रखते हुए आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु उपस्थित समुदाय को प्रेरित किया गया। उपस्थित जनों द्वारा अपने सुझाव तथा लगभग दो सैकड़ा बालकों के यज्ञोपवीत करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री सुरेश दुबे, श्री एस के एस चौहान, श्री आलोक विंदल, श्री जेपी शर्मा एवं राजेंद्र पिपलोदा व बैराड पोहरी पहुंचकर बैठक में उपस्थित हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें