युवक कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस खुद इस तरह की हरकतें कर रही है, जिससे आम नागरिकों का विश्वास डगमगा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार शराबबंदी की बात कर रही है और दूसरी ओर उन्हीं के पुलिसकर्मी शराब के नशे में इस तरह के कृत्य कर रहे हैं।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
बता दें कि थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह के जन्मदिन पर थाने में ही पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डीजे लगाकर डांस किया और शराब का सेवन किया। इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वर्दी पहने पुलिसकर्मी मस्ती में झूमते दिख रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने में पार्टी करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीओपी अजयगढ़ पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें