शिवपुरी। एक बार फिर शिवपुरी के खिलाड़ियों ने मुंबई में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिवपुरी और मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया ओर 2 गोल्ड ओर 1 सिल्वर मेडल जीते 26, 27 अप्रैल ओर प्रो ममए लीग PML द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 18 राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हमारे शिवपुरी के बॉक्सिंग एकेडमी वीरा फाइट क्लब 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 15वर्षीय निखिल बेड़ियां ने शानदार नॉकआउट से फाइट जीत कर गोल्ड मेडल जीता ।
वहीं मेडिकल कालेज के MBBS डॉ शिवराज चंदेल ने भी अपने पहली फाइट प्रतिबंधित को नॉकआउट करके गोल्ड जीता । ओर पार्थ भार्गव ने चौक करकेपहली फाइट जीती दूसरी फाइनल फाइट अनुभत की कमी की वजह से हर गए ओर सिल्वर मेडल जीता । वहीं बलवीर वीरा रावत ने भी इस मुकाबले मेंशिकस्त की ओर 3फाइट जीती कॉन्ट्रैक्ट की फाइनल में हार का सामना करना पड़ा ।अब जल्दी ही स्वास्थ्य होकर फिर से विदेश में बड़े मुकाबले की तैयारी में है शिवपुरी के इंटरनेशनखिलाड़ी बलवीर वीरा रावत का कहना है कि आजउन्हें इंटरनेशनल मुकाबलों में ट्रेनिंग ओर डाइट जैसी समस्याओं की वजह से हार हो रही है हमारी सरकारको इस पर गोर करना चाहिए जिससे खिलाड़ी उच्च स्तर पर मेडल जीत सके।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें