विद्वान ब्राह्मणों द्वारा घर घर कराए जा रहे अनुष्ठान,दिन प्रतिदिन कराए जा रहे भिन्न भिन्न पूजन हवन,जगह कर रहे भागवत,राम एवं अन्य पाठकथाओं के श्रवण, सुबह शाम मंदिरों में इनके द्वारा कराई जा रही वंदना ,आरती अतः तब क्यों न हम इन पंडितों का गुणगान करे क्यों इनको सिरमौर बनाए क्यों न इनका पूजन करे,क्यों न इनका सम्मान करे,जो दिन रात ब्राह्मण के अस्तित्व को ही नहीं अपितु सनातन हिन्दू धर्म संस्कारों को समृद्ध बनाने में जुटे हुए है,इसलिए हमें अवसर खोजा है इनको सम्मानित करने का आज शिवपुरी महज 10 पंडितों से साधारण अनुष्ठान नहीं 300 पंडितों की उपस्तिथि में होने जा रहा महा अनुष्ठान की संज्ञा देना अतिश्योक्ति नहीं होगी अतः निवेदन करते है जिले के समस्त पांडित्य कर्म विद्वान ब्राह्मणों, शास्त्रियों, आचार्यों, पुजारियों से हमारा इसे ही आमंत्रण स्वीकार करते हुए अपनी दिव्य दर्शनों हेतु इस कार्यक्रम में पधारें, आमंत्रण पत्र का इंतजार न करें।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें