केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए राहगीर योजना शुरू की जा रही है। इस स्कीम के तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और घायल को लेकर कोई अस्पताल जाता है और उसकी जान बचाता है तो उसे 25 हजार रुपए का अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही जिस अस्पताल में वह भर्ती होगा उसका अधिकतम 7 दिन का खर्चा या डेढ़ लाख रुपए सरकार देगी। गडकरी का कहना है कि इस योजना से 50 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
एक साल में 11 हजार युवाओं की जान गई
गडकरी ने कहा कि 2023 में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं के निकट हुई दुर्घटनाओं में 11 हजार से ज्यादा युवाओं की जान गई थी। इनमें 10 हजार की उम्र 18 वर्ष से भी कम थी। यह आंकड़े चिंताजनक हैं। इसके लिए के आसपास सुरक्षा स्थापित करने के साथ ही स्कूल के समय बच्चों के प्रवेश और निकास को लेकर सख्त प्रोटोकाल लागू करने की आवश्यकता है। साथ ही स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा का सबक होना जरूरी है।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें