Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट खबर: किया भंडारा, एंबीशन कॉमर्स क्लासेस के संचालक विकुल कुमार जैन ने रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को आए अपनी सुपुत्री वैष्णवी के जन्मदिन को बनाया खास, देखिए video

रविवार, 6 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। शहर के जानेमाने शिक्षाविद और एंबीशन कॉमर्स क्लासेस आदर्श नगर शिवपुरी के संचालक विकुल कुमार जैन ने रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को आए अपनी सुपुत्री वैष्णवी के जन्मदिन को खास बना दिया। इस उपलक्ष में उन्होंने आदर्श नगर शिवपुरी के बाहर बजाज एजेंसी के सामने थीम रोड पर भंडारे का आयोजन किया।
इस पावन अवसर पर दोपहर 12 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रसाद का विवरण किया गया।