शिवपुरी। नगर में युवाम सेवा भारती द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए शहर के अंबेडकर पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर सेवा भारती द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया और उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर माननीय जिला संघचालक राजेश गोयल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता पर डॉ भीमराव अंबेडकर विशेष जोर देते थे और इसी बात पर संघ भी कार्य कर रहा है। अखंड भारत और सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्रीय मूल्यों को स्थापित करने का कार्य संघ कर रहा है और यही दृष्टिकोण डॉ भीमराव अंबेडकर का था। आज संघ द्वारा *सेवा भारती*, *संस्कार भारती*, *संस्कृत भारती*, *एकल विद्यालय* जैसे प्रकल्प इसी विचारधारा के महत्वपूर्ण अंग हैं। इस मौके पर श्री गोयल ने डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण और राष्ट्रीय एकता को लेकर किस तरह से कार्य किया गया, इस पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला कार्यवाह उमेश जी शर्मा, जिला सेवा प्रमुख दीवान शर्मा, जिला समरसता प्रमुख उमेश शर्मा, विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी श्री नमन विरमानी जिला सहसंयोजक श्री चिरायु भागला जिला संयोजक उपस्थित रहे।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें