
#धमाका_अलर्ट: शहर के व्यापारिक केंद्र टेकरी स्थित पुलिस चौकी के पास से जल मंदिर मैरिज हॉल के संचालक लक्की सेठ की बाइक चोरी
शिवपुरी। शहर में बाइक चोर फिर सक्रिय हो गए हैं। नई तरकीब के साथ उन्होंने पुलिस की गश्त खत्म होते ही अलसुबह 5 बजे बाइक चुराना शुरू कर दिया है। ठीक इसी तरह पर बुधवार की सुबह शहर के व्यापारिक केंद्र टेकरी स्थित पुलिस चौकी के पास से जल मंदिर मैरिज हॉल के संचालक लक्की सेठ की बाइक चोर चुराकर ले गया। उन्होंने बताया कि टेकरी पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर उनका घर है। वे सुबह 5 बजे जल मंदिर की आरती में शामिल होकर रोजाना की तरह घर वापस लौटे थे और बाइक नियत जगह खड़ी की थी लेकिन कोई चोर बाइक ले गया। इसके करीब बीस दिन पहले भी उनकी एक और बाइक पोहरी रोड से चोरी जा चुकी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें