शिवपुरी। कोलारस थाना अंतर्गत फोरलेन बाईपास पर महाकाल होटल के सामने लखनऊ से इंदौर जा रही यात्री बस पलट गई। जिसमें कुछ यात्री घायल होने की जानकारी मिली है। सड़क निर्माण के लिए वनवे बैरीकेट तेज रफ्तार में बस को दौड़ा रहे बस चालक को नहीं दिखा और वह सीधे उसी से का टकराया और बस रोकने के प्रयास में तिरछी होकर पलट गई। घटना सीसी टीवी में कैद होने से पूरा माजरा साफ हो गया। ये बस लखनऊ से इंदौर जा रही थी। यात्रियों से भरी इस तेज रफ्तार स्लीपर बस के पलटने से बड़ा हादसा टल गया हालांकि कुछ यात्रियों को चोट आई है, बस पलटते ही चीख पुकार मच गई थी। लोगों के अनुसार वन वे के लिए लगे बैरीकेट पर बस अनकंट्रोल हुई जबकि उससे आगे चल रही कार धीमी होकर दूसरी लेन पर जा रही थी लेकिन बस चालक ध्यान नहीं दे पाया और जब तक ब्रेक लगाकर बस को कार की तरह दूसरी लेन पर ले जाने की कोशिश की जब तक उसने बस कंट्रोल करने ब्रेक लगाए तो वह अनियंत्रित होकर फिसली और पलट गई। इस हादसे को लेकर लोग शिवपुरी हाईवे का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की गलती भी मानकर चल रहे हैं। जिसकी गलती से करीब आधा सैकड़ा लोगों की जान पर बन आई।
3 से 5 यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। #shivpuri #dhamakanews #NitinGadkari








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें