Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान स्वर्ण मुकुट में सजे, दे रहे भक्तों को दर्शन, दरबार में लगा मेला, अटूट भंडारा भी जारी, शाम को होगी भजन संध्या, नगर में हर तरफ हनुमान जन्मोत्सव की धूम, कई जगह हो रहे भंडारे, भक्तों का सैलाब उमड़ा, गर्मी के बाबजूद सजे धजे मंदिर दर्शन करने पहुंचे भक्त

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। हर तरफ हनुमान जन्मोत्सव की धूम, कई जगह हो रहे भंडारे, भक्तों का सैलाब उमड़ा, गर्मी के बाबजूद सजे धजे मंदिर पहुंचे भक्त, प्राचीन मंशापूर्ण पर हनुमान जी स्वर्ण मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। दरबार आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
                 (देखिए video)
साथ ही मेला भी लगा है जिसमें झूले, बच्चों के खिलौने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, हर साल की तरह दरबार में राजश्री परिवार की तरफ से अटूट भंडारा जारी है, उन्हीं की तरफ से शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। व्यवसाई अनिल डेंगरे और उनकी टीम भक्तों को मनोभाव से भंडारे में प्रसाद का वितरण कर रही है। समाजसेवी मनोज सोनी दिनारा वालों ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था माइक से संभाल रखी है। प्रसाद का वितरण लगातार और व्यवस्थित हो वे हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए पूरे आयोजन के केंद्र बिंदु बने हुए है।  इसके अलावा नगर के अन्य मंदिरों पर भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है। 
नवग्रह मंदिर के हनुमान जी का अदभुद श्रृंगार, मन मोह रहा
नवग्रह मंदिर पर बजरंग बली का अदभुद श्रृंगार देखते ही बन रहा है। ये श्रृंगार नपा वार्ड चार के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू भैया