(देखिए video)
साथ ही मेला भी लगा है जिसमें झूले, बच्चों के खिलौने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, हर साल की तरह दरबार में राजश्री परिवार की तरफ से अटूट भंडारा जारी है, उन्हीं की तरफ से शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। व्यवसाई अनिल डेंगरे और उनकी टीम भक्तों को मनोभाव से भंडारे में प्रसाद का वितरण कर रही है। समाजसेवी मनोज सोनी दिनारा वालों ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था माइक से संभाल रखी है। प्रसाद का वितरण लगातार और व्यवस्थित हो वे हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए पूरे आयोजन के केंद्र बिंदु बने हुए है।
इसके अलावा नगर के अन्य मंदिरों पर भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है।
नवग्रह मंदिर के हनुमान जी का अदभुद श्रृंगार, मन मोह रहा
नवग्रह मंदिर पर बजरंग बली का अदभुद श्रृंगार देखते ही बन रहा है। ये श्रृंगार नपा वार्ड चार के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू भैया
ने अपने हाथों से किया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पप्पू पार्षद विभिन्न हनुमान मंदिरों का श्रृंगार कर रहे हैं और खास बात ये है कि वे किसी से श्रृंगार के बदले एक रुपया तक नहीं लेते अपनी जेब से सामग्री लाकर श्रृंगार करते हैं।
बड़े हनुमान पर प्रसाद वितरण
नगर के बड़े हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा आयोजित है और टेंट लगाकर लोगों को परसादी का वितरण किया जा रहा है।
घूरेश्वर मंदिर पर परसादी वितरण










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें