#धमाका बड़ी खबर: नपा के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म, अब होगी शहर की सफाई
शिवपुरी। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार को अभी अभी समाप्त हो गई है। सीएमओ इशाक धाकड़ ने सफाई कर्मियों के बीच पहुंचकर उनकी जायज मांगे मान लिए जाने की घोषणा की जिसके बाद सफाई कर्मी हड़ताल से वापिस आ गए है।सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, गोलू रामजी व्यास की हड़ताल खत्म कराने में मुख्य भूमिका रही। इस हड़ताल में नगर पालिका अध्यक्ष का बर्ताव सफाई कर्मियों को नागवार गुजरा जिसके चलते दो दिन पहले खत्म होने वाली हड़ताल नहीं टूटी थी तो वहीं जिन सफाई कर्मियों को नगर में अदला बदली की थी और उनकी फिर सुनवाई नहीं हुई थी ये निर्णय भी भारी पड़ा। अब जहां के सफाई कर्मी वहीं वापस आयेंगे। इसके अलावा उनकी अन्य मांगे भी मान ली गई हैं जिसके बाद नगर की सफाई होगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री का 8 अप्रैल को नगर में नागरिक अभिनंदन होना है जिसके चलते वे प्रमुख मार्गों से होकर निकलेंगे। इसी दवाब के चलते आज नपा प्रशासन ने सफाई कर्मियों के सामने उनकी शर्त मानकर हड़ताल समाप्त करवाई। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की टीम की इसमें मुख्य भूमिका रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें