बता दें कि पिछले सप्ताह भर पूर्व एक युवती कोतवाली थाने में नपाध्यक्ष के पुत्र के खिलाफ शोषण की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची थी, परंतु बाद में वह थाने से बिना किसी शिकायत के लौट गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ और युवती को आश्वासन दिया जाता रहा कि दोनों की शादी करवा दी जाएगी, लेकिन बात नहीं बनी। इसी क्रम में सोमवार की देर रात एक बार फिर से युवती कोतवाली पहुंची। युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि दोनों पिछले लंबे समय से मित्र थे। इसी दौरान शादी का आश्वासन देकर उसका शोषण किया। युवती ने पुलिस से कहा कि एक बार उन दोनों की बातचीत करवा दी जाए तब वह अगली कार्रवाई करेगी। पुलिस ने युवती का बयान रिकार्ड कर कार्रवाई शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें