बाद में आप निर्धारित दौरे पर रवाना होने से पहले शहर में आयोजित महावीर जयंती के मुख्य समारोह में शामिल हुए।
महावीर जयंती के अवसर द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भगवान महावीर
जी की आरती कर, ढोल बजाकर रथ खींचा और उनके मूल्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक देवेंद्र जैन, बीजेपी अध्यक्ष जसमंत जाटव, पूर्व विधायकप्रहलाद भारती, पार्षद ओमी जैन, वीरेंद्र जैन पत्तेवाले, सूरज जैन आदि मौजूद थे।
महावीर जयंती पर शिवपुरी में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, भगवान महावीर स्वामी जी के पावन जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में आज शिवपुरी में जैन समाज द्वारा जो भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शोभायात्रा का शुभारंभ शिवपुरी के माधव चौक से हुआ। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने भगवान महावीर स्वामी जी की आरती कर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता निभाई और श्रद्धा भाव से ढोल बजाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
*भगवान महावीर के उपदेश मानव कल्याण का आधार
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि सत्य, अहिंसा और त्याग पर आधारित भगवान महावीर का तपस्वी जीवन व उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं।
*झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भगवान महावीर की भव्य एवं मनोहारी झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बैंड-बाजों की मधुर धुनों, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। 'अहिंसा परमो धर्मः' और 'जय महावीर' के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और प्रेरणादायी बन गया।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें