शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के तत्वाधान में अपना घर आश्रम में महिला प्रभुजी के लिए एक मेडिकल केम्प आयोजित किया गया जिसमें इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की पाँच महिला चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ ने बताया कि मुझे बताने में अत्यन्त गर्व का अनुभव हो रहा है कि पाँच महिला चिकित्सक हमारे क्लब की सदस्य हैं जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रितु चतुर्वेदी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा प्रभाकर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ दीपमाला चोरसिया एवम् डॉ उर्वशी राजपूत दिव्यांग रोग विशेषज्ञ हैं और सभी ने एक साथ इस मेडिकल केम्प में अपनी सेवाएं प्रदान की। क्लब की सचिव रूबी जैन ने बताया हमने मेडिकल केम्प में कुछ रोगियों को चिन्हित किया है जिनका उपचार आगे भी करेंगे तथा सभी महिला प्रभुजी के साथ साथ पुरुष प्रभुजी की दवाइयों की व्यवस्था क्लब की ओर से वर्ष भर की जाती रही है। इस अवसर पर समस्त डॉक्टर, अध्यक्ष, सचिव के साथ क्लब की दीप्ति त्रिवेदी और स्वाति वर्मा भी उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें