आकर गिरा था। इससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की छत गिर गई। दीवारों में दरारें आ गई। साथ ही जमीन पर करीब 10 फीट का गड्डा हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, पुलिस और प्रशासन की टीम के अलावा
एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची
दोपहर बाद एयरफोर्स ग्वालियर की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने प्लेन से गिरी भारी भरकम धातु के टुकड़ों को एकत्रित किया।जिस जगह धातु का टुकड़ा गिरा, वहां जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। जांच में पता चला कि वायु सेना के विमान से एक गैर विस्फोटक चीज मकान पर गिरी है।
भारतीय वायु सेना की ओर से इस घटना के लिए खेद जताया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें