शिवपुरी। शहर की एक बस्ती में जब मगरमच्छ घुसा तो युवाओं ने उसे पकड़ लिया, फिर स्कूटी पर घुमाते हुए निकले और बाद में उसे तालाब में छोड़ आए। घटना नगर के देहात थाना इलाके की है। जब काली माता मंदिर के पास स्थित तालाब से एक मगरमच्छ निकला और ताल बस्ती में घुस गया। इलाके की महिलाओं ने जब मगरमच्छ को देखा तो वह घबरा गईं, लेकिन युवाओं ने साहस दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़कर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद वह मगरमच्छ को स्कूटी पर लेकर निकले और नजदीक के तालाब में उसे छोड़ दिया। घटना रविवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। बता दें कि शिवपुरी शहर के पास ही चांदपाठा झील और जाधव सागर तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है, इससे होकर आने वाले नाले से होते हुए ये मगरमच्छ अक्सर रिहायशी बस्ती तक पहुंच जाते हैं। कई बार घरों में घुस चुके हैं, जिससे कई लोगों में इनका भय खत्म हो गया है, वे वन अमले के आने से पहले ही उसे बांध देते हैं। इधर गोपाल जाटव, रेंजर, वन विभाग ने कहा कि घटना की कोई जानकारी विभाग को नहीं दी गई, जबकि विभाग के पास 24 घंटे सक्रिय रेस्क्यू टीम मौजूद है। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक वन्य जीव को पकड़ना आम लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। साथ ही युवकों की यह हरकत वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का भी उल्लंघन है। मामले की जांच की जा रही है।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
 फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें