
#धमाका_न्यूज: ITBP के जांबाज हेड कांस्टेबल गौरव सिंह सेंगर का अंतिम संस्कार शिवपुरी में 1 मई को राजकीय सम्मान के साथ होगा, शहर के प्रमुख मार्गों से सुबह 7 बजे माधव बिहार कॉलोनी से निकलेगी मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा, शहर के लोग देंगे श्रद्धांजलि
शिवपुरी। शहर के माधव बिहार कॉलोनी निवासी श्री हरिश्चंद्र सिंह सेंगर के सुपुत्र एवं श्री सौरभ सिंह सेंगर के छोटे भाई भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 57वीं बटालियन के जांबाज हेड कांस्टेबल श्री गौरव सिंह सेंगर का बीते रोज अरुणाचल प्रदेश में देश सेवा के दौरान निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर आज देर रात चलकर सुबह 5 बजे मेडिकल कॉलेज शिवपुरी पॉम पार्क के पास पहुँचेगा जहां से उन्हें घर ले जाया जाएगा। अंतिम प्रक्रिया के बाद 1 मई की सुबह 7 बजे उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को पूरे सम्मान के साथ उनके निज निवास माधव विहार, (वीरेंद्र रघुवंशी कोठी के पास) से शहर के मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी। जो पोहरी चौराहा, अग्रसेन चोक, कोर्ट रोड, माधव चोक चौराहा, गुरुद्वारा, झांसी तिराहा होते हुये मुक्तिधाम जाएगी। नगर के प्रमुख रास्तों पर उनकी अंतिम यात्रा में लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसमें जन प्रतिनिधि, शहर के समाजसेवी संगठन, जन सामान्य द्वारा जगह जगह श्रद्धांजलि दी जाएगी। बाद में मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें