वीटीपी से पुराने टोल की सी सी सड़क पर धसके सीवर चैंबर
इधर वीटीपी से पुराने टोल की सी सी सड़क पर धसके सीवर चैंबर धसक गए है। तीन से चार जगह इन गड्ढों में लोगों ने पत्थर भर दिए है तो कहीं झाड़ लगाकर लोगों को सचेत किया है।
सर्किट हाउस रोड पर नई लाइन के चैंबर में भरे पत्थर
शहर में करोड़ों की लागत से जो नई सीवर लाइन बिछाई और फैल पड़ी है उसके चैंबर गड्ढों में जा रहे है ये काम भी phe ने ठेकदार से करवाया था। सर्किट हाउस पर भी नई लाइन के चैंबर में पत्थर भरे गए हैं।
गोयल मेडिकल के सामने मौत का चैंबर
शहर के गांधी चौक स्थित गोयल मेडिकल के ठीक सामने सड़क से करीब आधा फीट ऊंचा चैंबर बनाया है जिससे आए दिन दुर्घटना होती है।







सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें