शिवपुरी। देश भर में शिवपुरी की पहचान बन चुके मगरमच्छ के किस्से खत्म होने से पहले कोई न कोई नया मामला सामने आ जाता है। अब देखिए न बे मौसम कल नगर में बारिश हुई। जोरदार हुई तो छुटपुट नाले नालियां उफन गए। बस फिर क्या था मगरमच्छ भी तैरकर आने लगे। इनमें से एक मगरमच्छ कॉमर्स की कोचिंग पढ़ने आधी रात को आदर्श नगर स्थित एंबीशन कॉमर्स क्लासेज पर जा पहुंचा। मसलन आदर्श नगर में 19 और 20 मई की मध्य रात्रि 12:30 बजे एंबीशन कॉमर्स क्लासेज के आगे एक 4 फीट लंबा मगरमच्छ जा पहुंचा। जिसे देखकर कॉलोनी के पहरेदार कुत्ते भौंकने लगे तो कॉलोनी के कुछ लोगों के साथ कोचिंग संचालक विकुल कुमार जैन भी बाहर निकले। देखा तो उनके घर की तरफ एक मगरमच्छ मुंह खोले बैठा है। तब कॉलोनी वासियों ने आनन फानन में डायल 100 बुलाई और रेस्क्यू करवाने का अनुरोध किया। लेकिन हद तो तब हुई जब पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद भी वन विभाग का अमला मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। लंबे इंतजार के बाद रात लगभग 2 बजे मगरमच्छ का रेस्क्यू पुलिस कीडायल 100 की टीम ने किया और अपने साथ पुलिस की टीम द्वारा ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बन टीम के न आने पर जमकर कोसा जबकि पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें