Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: प्रजापति समाज का 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 मई को, 36 जोड़े बंधेंगें परिणय सूत्र में, मिलेंगें गृहस्थ जीवन के उपहार

रविवार, 4 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* उप्र सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति होंगें मुख्य अतिथि
* प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर होंगे विशिष्ट अतिथि
शिवपुरी। समाज में एकरूपता को संदेश देने और वर्तमान समय में महंगाई की मार को देखते हुए प्रजापति समाज द्वारा समाज संगठन की भावना से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 6 मई को 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। समाज के इस भव्य आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति होंगें जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मप्र शासन के शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर, अध्यक्षता शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन करेंगें जबकि कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, अध्यक्ष, काशी बाबा ट्रस्ट ग्वालियर प्रहलाद भारती, अभा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, सम्मेलन अध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति एवं समाज जिलाध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति मौजूद रहेंगें। यह जानकारी स्थानीय फतेहपुर स्थित सम्मेलन कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति, सम्मेलन अध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति के द्वारा सुंयक्त रूप से प्रदाय की गई। 
 प्रेसवार्ता में अभा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने बताया कि समाज में फिजूलखर्ची रोकने और सामाजिक संगठन की भावना को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2013 से प्रतिवर्ष प्रजापित समाज के द्वारा स्थानीय ग्राम रातौर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में यह 11वां आयोजन है जिसे सफल बनाने के लिए प्रजापति समाज अध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति, उपाध्यक्ष ज्ञानी प्रजापति, सचिव कोमलिया प्रजापति, घमंडी प्रजापति, अमर सिंह, लखन, डॉ.सूरज, एड.सुरेश, जवाहर लाल, कल्याण, मांगीलाल, वीरू, धन्न, दुर्गालाल, काशीराम, जनवेद, हरीचरण, मांगीलाल, दाताराम, हल्के एवं लखन प्रजापति आदि पूर्ण तन्मयता के साथ लगे हुए है और विवाह सम्मेलन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रजापति समाज के गौरव के रूप में उत्तरप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति भी शामिल होंगें जिनका समाजजनों के द्वारा आगरा से लेकर ग्वालियर, मोहना, सुभाषपुरा, सतनबाड़ा और जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पर स्वागत किया जाएगा। विवाह सम्मेलन की शुरूआत प्रात: 8:30 बजे से होगी, जिसमें वर-वधु अलग-अलग पाण्डालों में वैवाहिक रस्मों को अपने परिजनेां के साथ पूर्ण करेंगें तत्पश्चात दोप.12 बजे से अतिथियों के उद्बोधनों के द्वारा प्रजापति समाज को एकजुट करते हुए उन्हें जागृत किया जाएगा। प्रजापति समाज के द्वारा समस्त समाज बन्धुजनों से आग्रह किया गया है कि वह 6 मई को सपरिवार को प्रजापति के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सपरिवार शामिल होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। बैठक के अंत में सभी मीडियाकर्मियों के प्रति आभार प्रदर्शन समाजसेवी दाताराम प्रजापति के द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129