शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों में उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा का परिचय दिया।
कक्षा 12वीं में कॉमर्स की मनप्रीत कौर ने 93 प्रतिशत और वंशिका पाठक ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि बायोलॉजी स्ट्रीम में शिवम यादव ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वहीं, कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने भी शानदार नतीजे दिए। पूनम रावत ने 90 प्रतिशत, सलोनी धाकड़ ने 88 प्रतिशत और मोहित राठौर ने 87.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
विद्यालय के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह परिणाम दर्शाता है कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी है जो उन्हें जीवन में आगे ले जाएगी।”
प्रिंसिपल कीर्ति गाला ने कहा, “छात्रों की यह सफलता उनके सतत प्रयासों और हमारे शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है। हमें गर्व है कि हमारी शैक्षणिक रणनीति सही दिशा में कार्य कर रही है।”
शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-केन्द्रित वातावरण को प्राथमिकता दी है, और इस वर्ष के परिणाम उसी का प्रमाण हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें