* भितरवार विधानसभा में विधायक स्वेच्छानुदान से 10 विद्यालयों में बनेंगे योग कक्ष
ग्वालियर। जिले में विश्व योग दिवस 2025को पांच लाख से अधिक विद्यार्थी नागरिक सामूहिक योगाभ्यास करेंगे इसमे मुख्यमंत्री योग केंद्र ,शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिले के विविध योग संगठन क्रीड़ा भारती,आरोग्य भारती हार्टफुलनेस, पतंजलि योग समिति, ब्रह्मकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग, भारतीय योग संघ , आई एन ओ सूर्या,जिला, विकासखंड ग्राम एवं वार्ड योग समितियां आदि संस्थानों के सहयोग से जिले के 3000 से अधिक स्थानो पर योगाभ्यास किया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि प्रथम चरण में 6 और 7 जून को जिले के समस्त हायर सेकेंडरी हाई स्कूल के योग क्लब प्रभारियों को कोमन योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में दिया जाएगा दूसरे चरण में 9 से 11 जून तक जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के योग शिक्षकों को भी.कोमन योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में दिया जाएगा माह में प्रशिक्षण दिया जाएगा तीसरे चरण में 10 से 12 जून तक मुरार शहर क्रमांक एक मुरार शहर क्रमांक दो मुरार ग्रामीण तथा घाटीगांव के माध्यमिक विद्यालयों के योग शिक्षको तथा शेष योग शिक्षको का प्रशिक्षण भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान तथा डबरा विकासखंड का उत्कृष्ट डबरा तथा भितरवार विकासखंड का उत्कृष्ट भितरवार में प्रशिक्षण दिया जाएगा भितरवार विधानसभा में बनेंगे 10 आदर्श योग क्लब
जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि भितरवार विधानसभा में 10 विद्यालयों में आदर्श योग क्लब तथा योग कक्ष वर्तमान सत्र में ही प्रारंभ हो जायेंगे , इसके लिए क्षेत्रीय विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़ द्वारा भितरवार एवं घाटीगांव विकासखंड के 5-5 विद्यालयों को
स्वेच्छानुदान से योग कक्ष बनाने के लिए 10-10 हजार की राशि प्रदान की गई है।
योग प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को दिया जाएगा योग प्रशिक्षण
योग ओलंपियाड एवं अन्य प्रतिभागियों में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा इसके लिए प्रत्येक विकासखंड के चार चार शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, इसके लिए(भितरवार विधानसभा के भितरवार तथा घाटीगांव विकासखंड के 5-5 विद्यालयों के लिए योग कक्ष के लिये क्षेत्रीय विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़ द्वारा जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर को 10-10 हजार के चेक प्रदान किये)
भितरवार में भी विकासखंड मुख्यमंत्री योग केंद्र का शुभारंभ किया गया है तथा जून माह में घाटीगांव और डबरा में भी विकासखंड मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केंद्र प्रारम्भ हो जायेंगे
योग शिक्षको के माध्यम से होगा वृक्षारोपण
नवीन सत्र में योग शिक्षको के माध्यम से वर्षाकाल में 10000 से अधिक पौधे लगाए जाने की योजना है।
प्रार्थना सभा में होगा योगाभ्यास
प्रार्थना सभा में प्रतिदिन खड़े होकर करने वाले योगाभ्यास कराएं जाएंगे तथा प्रति शनिवार योग का कालखंड भी होगा जिसकी मॉनिटरिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन की जाएगी। ये बात दिनेश चाकणकर जिला योग प्रभारी ग्वालियर ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें