Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: बहुत बहुत बधाई मित्रवर, हमारे अभिन्न मित्र और पत्रकारिता की पाठशाला माने जाने वाले "दैनिक भास्कर" के शिवपुरी जिला कार्यालय के खोजी रिपोर्टर "संजीव बांझल" जी की कुछ अन्य साथियों के साथ "मलेशिया" की यात्रा पर रवाना

मंगलवार, 20 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। प्रिय पाठकों आज हमारे अभिन्न मित्र और पत्रकारिता की पाठशाला माने जाने वाले दैनिक भास्कर के शिवपुरी जिला कार्यालय के खोजी रिपोर्टर संजीव बांझल जी की कुछ अन्य साथियों के साथ मलेशिया की यात्रा पर निकल पड़े हैं। उनकी टीम भोपाल से मुंबई और मुंबई से मलेशिया (कुआलालंपुर) के लिए यात्रा शुरू कर चुकी है। हृदय विराजित मित्र संजीव एवं उनकी टीम को शिवपुरी जिले के अग्रणी मामा का धमाका डॉट कॉम ऑनलाइन पोर्टल के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला की तरफ से शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई। 
आपको बता दें कि मलेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है। यह दो भागों में विभाजित है: प्रायद्वीपीय मलेशिया (पश्चिम मलेशिया) और पूर्वी मलेशिया (पूर्व मलेशिया)
प्रायद्वीपीय मलेशिया: यह मलय प्रायद्वीप का हिस्सा है और थाईलैंड के दक्षिण में स्थित है। 
पूर्वी मलेशिया: यह बोर्नियो द्वीप का उत्तरी भाग है और दक्षिण चीन सागर के पार प्रायद्वीपीय मलेशिया से पूर्व में स्थित है।
याद आया 13 साल का सफर
दोस्तों इस अच्छी खबर के साथ धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला को भी दैनिक भास्कर के साथ बिताए 13 साल याद आ गए। वैसे तो उन्होंने पत्रकारिता में अपना सफर स्थानीय साप्ताहिक नवयुग में लेखन के साथ साल 1984 में शुरू किया। वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर शर्मा ने लेखनी के गुर सिखाए। बाद में ग्वालियर के दो बड़े अखबारों में शुमार स्वदेश और आचरण में से एक आचरण में मानसेवी प्रतिनिधि के तौर पर जुड़े और 90 के दशक तक साथ रहे। 1992 के लगभग ग्वालियर से लॉन्च हुए एक रुपए मूल्य वाले यूपी के आज अखबार से जुड़े। पत्रकारिता का ये सफर 1998 में दैनिक भास्कर तक साथ लेकर आया। साल 2010 तक एडिटोरियल, ब्यूरो चीफ रहते तब राजस्थान के ख्यातनाम पत्रिका से ब्यूरो चीफ बतौर जुड़ने का अवसर मिला और शिवपुरी जिले में उसे नंबर एक के मुकाम तक पहुंचाया। इसके बाद साल 2015 में नईदुनिया के ब्यूरो बने और उसे दौड़ाने का काम किया। कोरोना के बाद नईदुनिया से इस्तीफा देकर खुद के न्यूज पोर्टल मामा का धमाका डॉट कॉम mamakadhamaka.com की स्थापना की जिसे आपके प्यार, स्नेह और सहयोग के साथ सफल पांच वर्ष होने आए हैं। 
पत्रकारिकता की पाठशाला हैं दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया
धमाका चीफ विपिन शुक्ला कहते हैं कि दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया तीनों ही अखबार पत्रकारिता की पाठशाला हैं। जिसमें हमें एडिटोरियल, एडवरटाइजिंग और सर्कुलेशन तीनों शाखाओं में समन्वय के साथ कार्य करने का अवसर मिला। इस बीच कई बड़े भाइयों का सहयोग रहा जिनकी उंगली पकड़कर सफलता के सोपान तय किए और प्रिय पाठकों के साथ जुड़कर जो संबंधों की श्रृंखला तैयार हुई उसी के साथ धमाका रफ्तार पकड़े हुए है। इसी के साथ भाई संजीव बांझल जी को फिर एक बार विदेश यात्रा की बधाई जी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129