गंभीर रूप से घायल किशन को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। गुरुवार दोपहर किशन शाक्य व उसके परिजनों ने फिजिकल थाना पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। किशन ने बताया कि हमला करने वाले युवक मोहना के नहीं थे। संभवतः वे दूल्हे के रिश्तेदार या बाहर के दोस्त हो सकते हैं।
फिजिकल थाने के एसआई देवराज सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल हमलावर की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार करेंगे।
आए दिन झगड़े की नौबत
शहर की सड़कों पर निकलने वाली बारात में आजकल झगड़े के आसार साफ नजर आ रहे हैं। ज्यादातर बारात के आगे पीछे किसी वाहन को वाइन वार बनाकर बरती छक्कर शराब पीते है और बारात के बाहर निकलकर सड़क पर डांस करते हैं। दो दिन पहले सेंट चार्ल्स स्कूल के पास जा रही दो बारातें इसी तरह जा रही थी। जिससे पास से निकलने वाले वाहन चालकों से झगड़े के आसार बनते हैं। लोगों का कहना है कि कठोर पुलिशिंग की आवश्यकता आन पड़ी है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें