Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: लुकवासा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राम लखन यादव और उनके परिवारजनों ने वन रक्षक सहित जेसीबी के तीन चालकों के साथ आधी रात को की मारपीट, जेसीबी की तोड़फोड़, केस दर्ज

रविवार, 18 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। लुकवासा में वन विभाग के वन रक्षक सहित जेसीबी के तीन चालकों के साथ आधी रात को लुकवासा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राम लखन यादव और उनके परिवारजनों ने जमकर मारपीट कर डाली जिसके चलते इन सभी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग जिस भूमि पर वृक्षारोपण करवा रहा है, वह भूमि वन विभाग की है या नहीं लेकिन यह जमीन वर्षों से लुकवासा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राम लखन यादव के परिवार के कब्जे में बताई जा रही है। अब जबकि वन अमले ने उस पर वृक्षारोपण का 
कार्य शुरू किया तो उसमें बाधा डालने और कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वह बीट अटरुनी के कक्ष क्रमांक RF-133 में पौधारोपण करवा रहा था।  विभाग ने हाल ही में वहां बाउंड्री बनाकर गड्ढे खोदने का काम शुरू किया तो शनिवार दोपहर आरोपियों ने गड्ढे भर दिए और काम बंद कराने की धमकी दी थी। उसके बाद उसी रात करीब 1 बजे टोरिया वन चौकी में सो रहे वन रक्षक सुदर्शन भार्गव पर हमला कर दिया। वन टीम के अनुसार हमलावरों में राम लखन यादव व उनके पिता शिवराज यादव, अंकेश यादव, आकाश यादव निवासी सभी टोरिया और रामबरन गुर्जर निवासी झाड़ेले शामिल थे। आरोप है कि इन्होंने चौकी में घुसकर गाली-गलौज भी की। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और वन रक्षक के साथ मारपीट की।
जेसीबी चालकों से मारपीट कर मशीनें तोड़ीं
वन रक्षक को कमरे में बंद करने के बाद जेसीबी चालक सोनू कुशवाह, सतीश कुशवाह और धीरज कुशवाह के साथ भी मारपीट की गई। हमले के बाद चौकी परिसर में खड़ी दो जेसीबी मशीनों के शीशे तोड़ दिए गए। कोलारस थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 132, 115(2), 296, 119, 324(4), 351(2), 190, 191(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है।
सिंधिया ने दी सख्त कार्रवाई की हिदायत रविवार को शिवपुरी में दिशा समिति की बैठक हुई। इसमें सांसद ज्योतिरादित्य ने भी माफिया के विरुद्ध सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर अवैध कब्जों पर नियंत्रण करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129