कार्य शुरू किया तो उसमें बाधा डालने और कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वह बीट अटरुनी के कक्ष क्रमांक RF-133 में पौधारोपण करवा रहा था। विभाग ने हाल ही में वहां बाउंड्री बनाकर गड्ढे खोदने का काम शुरू किया तो शनिवार दोपहर आरोपियों ने गड्ढे भर दिए और काम बंद कराने की धमकी दी थी। उसके बाद उसी रात करीब 1 बजे टोरिया वन चौकी में सो रहे वन रक्षक सुदर्शन भार्गव पर हमला कर दिया। वन टीम के अनुसार हमलावरों में राम लखन यादव व उनके पिता शिवराज यादव, अंकेश यादव, आकाश यादव निवासी सभी टोरिया और रामबरन गुर्जर निवासी झाड़ेले शामिल थे। आरोप है कि इन्होंने चौकी में घुसकर गाली-गलौज भी की। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और वन रक्षक के साथ मारपीट की।
जेसीबी चालकों से मारपीट कर मशीनें तोड़ीं
वन रक्षक को कमरे में बंद करने के बाद जेसीबी चालक सोनू कुशवाह, सतीश कुशवाह और धीरज कुशवाह के साथ भी मारपीट की गई। हमले के बाद चौकी परिसर में खड़ी दो जेसीबी मशीनों के शीशे तोड़ दिए गए। कोलारस थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 132, 115(2), 296, 119, 324(4), 351(2), 190, 191(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें