शिवपुरी। MP के जिला शिवपुरी की करैरा विस के निवासी दीपक कोरकू ने यूपीएससी 2024 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है। उन्होंने न सिर्फ इस जिले का गौरव बढ़ाया है बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने भारतीय वन सेवा (IFS) में 115वीं रैंक हासिल की है। दीपक की आरंभिक शिक्षा शिवपुरी में हुई एवं उनका पूरा परिवार शिवपुरी में ही निवासरत है। उनकी अप्रतिम सफलता पर उनके शुभचिंतकों समेत परिवार जन में अपार हर्ष व्याप्त है । इस गौरवपूर्ण उपलब्धि ने उनके पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। उनके परिवार में सुन्दरपाल (चाचा) महेन्द्र कोरकू (पिता), श्रीमती कमला देवी (माता) के साथ परिवार के सभी भाई-बंधु वृषभान, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. पवन, गजेंद्र, विशाल, पुष्पराज, रविन्द्र, सुरेंद्र, अजय, दिलीप, सागर एवं समस्त कोरकू परिवार ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है। दीपक की अपार सफलता पर हर्ष जताने वालों में डॉ अखिलेश धर्म, डॉ देवेंद्र खरे, डॉ नरेंद्र मांझी, नवल सिंह चौहान सहित नगर के पत्रकार भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें