#धमाका_न्यूज: शहर के हैप्पीडेज स्कूल में मासूम छात्रा से छेड़खानी के मामले को लेकर अभाविप आज शाम करेगी प्रदर्शन, मीडिया के सामने आए पीड़ित के पिता ने कहा रसूख के आगे बौना पड़ा न्याय, video
शिवपुरी। शहर के नामचीन हैप्पीडेज स्कूल में बीते दिनों एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया था। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद मामला ठंडा हुआ लेकिन शुक्रवार को जब इसी मामले में अखिल भारतीय परिषद की एंट्री हुई है तो मामला गरमा गया है। इस बात को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता ने आज मीडिया के सामने पूरी बात फिर से रखी और केस में न्याय न मिलने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि उसकी पुत्री ने कैमरा लगाने वाले उस व्यक्ति को पहचान लिया जिसने हरकत की थी। फिर भी केस में ठोस कारवाई नहीं की जा रही।
शाम को माधव चौक पर होगा प्रदर्शन
अभाविप नेता लक्ष्मण सोलंकी ने बताया कि शाम को घटना और न्याय न मिलने के विरोध में परिषद के युवा माधव चौक पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें