Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: शहर के स्टेट कालीन प्राचीन और ऐतिहासिक मंशापूर्ण हनुमान मंदिर का मुख्य रास्ता किया बंद, मैदान भी कब्जाया, सैकड़ों भक्तों में आक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग, एडीएम को दिया ज्ञापन, हनुमान जी सहित पुजारी और दरबार के भक्तों ने शुरू किया अनिश्चिकालीन उपवास, video

बुधवार, 21 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के स्टेट कालीन प्राचीन और ऐतिहासिक मंशापूर्ण हनुमान मंदिर का मुख्य रास्ता भू माफिया ने गड्ढे खोदकर बंद कर दिया, जिससे उपजे आक्रोश के चलते बुधवार को मंदिर में आस्था रखने वाले सैकड़ों भक्त आज सड़कों पर उतर आए। मंदिर के पुजारी अरुण शर्मा सहित अन्य दरबार सदस्यों ने रास्ता बंद किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है बल्कि पुजारी जी के अनुसार मंदिर में भगवान का भोग भी अब तभी लगाया जाएगा जब भूमाफिया को खदेड़ा जाएगा। यानि कि भगवान भी घटना के विरोध में भीषण गर्मी में उपवास पर रहेंगे। ये घटना निंदनीय है और केंद्रीय मंत्री सिंधिया को तत्काल दखल देकर मंदिर के रस्ते को खुलवाना चाहिए ऐसा लोगों का कहना है।
इससे पहले पहुंचे कलेक्ट्रेट 
मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के बंद किए गए रस्ते को खुलवाने की मांग की है। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की गैर मौजूदगी में जनता ने ज्ञापन एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को भेंट किया और दोषियों पर कारवाई की मांग की।
जिस पर एडीएम शुक्ला ने उन्हें उचित कारवाई का भरोसा देकर रोष पर नियंत्रण का प्रयास किया। मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा एवं जिस वार्ड की सीमा में मंदिर स्थित है उसके पार्षद अमर दीप शर्मा ने एडीएम को बताया की 1951 के आसपास तक यह भूमि सरकारी थी। बाद में गड़बड़ी कर भूमि निजी कर रजिस्ट्री करवा ली गई है। जबकि उक्त भूमि सरकारी से निजी होने का कोई प्रमाण या पट्टा तक मौजूद नहीं है। सुनवाई के बाद एडीएम शुक्ला ने एसडीएम अनुपम शर्मा और पटवारी आनंद को उचित कारवाई के निर्देश दिए हैं। 
                  Video 
                       Video 
बंद कर दिया रास्ता, जमीन भी कब्जाई
जिस रस्ते से सैकड़ों लोग मंदिर जाते हैं यहां तक कि कार्यक्रम जिस मैदान में होते हैं उस भूमि को भू माफिया ने कब्जाने के नजरिये से गड्ढे खोदकर बंद कर दिया है। इसके साथ न सिर्फ मंदिर बल्कि शासकीय स्कूल का भी रास्ता बंद हो गया है। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129