इससे पहले पहुंचे कलेक्ट्रेट
मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के बंद किए गए रस्ते को खुलवाने की मांग की है। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की गैर मौजूदगी में जनता ने ज्ञापन एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को भेंट किया और दोषियों पर कारवाई की मांग की।जिस पर एडीएम शुक्ला ने उन्हें उचित कारवाई का भरोसा देकर रोष पर नियंत्रण का प्रयास किया। मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा एवं जिस वार्ड की सीमा में मंदिर स्थित है उसके पार्षद अमर दीप शर्मा ने एडीएम को बताया की 1951 के आसपास तक यह भूमि सरकारी थी। बाद में गड़बड़ी कर भूमि निजी कर रजिस्ट्री करवा ली गई है। जबकि उक्त भूमि सरकारी से निजी होने का कोई प्रमाण या पट्टा तक मौजूद नहीं है। सुनवाई के बाद एडीएम शुक्ला ने एसडीएम अनुपम शर्मा और पटवारी आनंद को उचित कारवाई के निर्देश दिए हैं। Video Video
बंद कर दिया रास्ता, जमीन भी कब्जाई
जिस रस्ते से सैकड़ों लोग मंदिर जाते हैं यहां तक कि कार्यक्रम जिस मैदान में होते हैं उस भूमि को भू माफिया ने कब्जाने के नजरिये से गड्ढे खोदकर बंद कर दिया है। इसके साथ न सिर्फ मंदिर बल्कि शासकीय स्कूल का भी रास्ता बंद हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें