शिवपुरी-झांसी रोड स्थित घसारई क्षेत्र में बाघ (टाइगर) को देखा। उन्होंने साहस दिखाते हुए उनकी तरफ अदा से देखते हुए टाइगर को कैमरेमें कैद किया। जिस दौरान वे video शूट कर रहे थे उन लोगों के साथी ने जीप के कांच को बंद करने की बात कही लेकिन साथी ने साहस पूर्वक वीडियो बनाई। टाइगर दीवार के अंदर ही चलता नजर आया लेकिन जो दीवार की खराब हालत है और वो टूटी है उससे टाइगर कभी भी सड़क पर आ सकता है। बता दें कि सरकार से टाइगर रिजर्व के लिए 11 फीट ऊंची दीवार के लिए बड़ी राशि लाई गई है लेकिन दीवार अभी तो क्यों नहीं बनी या उस दीवार को चांद पाठा से घसारई के बीच नहीं बनाया जाना हो तो टाइगर को इसी हिस्से में लाकर क्यों छोड़ा गया है?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें