Responsive Ad Slot

#धमाका_डिफरेंट_खबर: घोर कलयुग, सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली थी जो मासूम, उसे लिया गोद, 13 साल की हुई तो मां की ही कर डाली षड्यंत्र पूर्वक हत्या, दो युवकों से प्रेम प्रसंग का मां राजलक्ष्मी ने किया था विरोध, आखिर इतने क्रूर कैसे हो रहीं हैं नाबालिग संतानें

सोमवार, 16 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama


Odisha Mother Murder: घोर कलयुग का दौर जारी है, किस पर भरोसा किया जाए समझ नहीं आता। विश्वास को धोखा देने का तो जैसे चलन हो गया है। आज की स्टोरी कलेजे को चीरकर रख देने वाली है क्योंकि एक मां की ममता को 
जान गवानी पड़ी है और उसकी हत्या उसी ममता के फेर में हुई है जो आज से 13 साल पहले जागी थी। तब उसने और उसके पति ने सड़क किनारे लावारिश मिली एक मासूम को गोद ले लिया था। आज जब वह बड़ी हुई तो गोद लेने वाली मां को ही गला घोंटकर मार डाला। इंसानियत की हत्या करने वाली महज 13 साल की इस निर्दय नाबालिग ने अपनी मां राजलक्ष्मी की हत्या इसलिए की है की वह उसके दो प्रेमियों के कथित प्रेम का विरोध कर रही थी। इस मामले में इतना ही होता तो ठीक लेकिन हत्या का षडयंत्र इतनी शातिर तरीके से रचा गया की कोई सोच भी नहीं सकता। इस हत्यारी ने मां की दिल की बीमारी का लाभ उठाते हुए उसकी हत्या की और अचानक मौत की कहानी गढ़ते हुए अंतिम संस्कार भी कर डाला। साथ ही राजलक्ष्मी की नगदी, जेवर तक अपने नाजायज प्रेमियों के साथ बाट लिए। गनीमत ये रही कि राजलक्ष्मी की भाई के हाथ इस हत्यारी का मोबाइल लग गया जिसमें हत्या का पूरा राज दर्ज था। तब पुलिस ने पड़ताल कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए। आपको बाकी की जानकारी देने से पहले जरा सोचिए इतना बड़ा षड्यंत्र इन नाबालिग बच्चों के दिमाग में आता कहां से है? शायद जैसा देख, समझ रहे है उसी निगेटिव सोच के सांचे में ढलते जा रहे हैं? आखिर गहराई से सोचना तो पड़ेगा।
इस तरह हुई इंसानियत की हत्या
ओडिशा में नाबालिग लड़की ने अपनी मां की हत्या कर दी है। लड़की ने 2 युवकों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। लड़की ने हत्याकांड को छिपाने के लिए भी साजिश रची और रिश्तेदारों को झूठ बोला, लेकिन उसका सच ज्यादा दिन नहीं छिप सका।
जिस मां ने सड़क से उठाकर उसे गले से लगाया, गोद लेकर 13 साल तक पाला पोसा। बेटी उसी मां की कातिल बन गई, क्योंकि मां 2 युवकों के साथ उसके अवैध संबंधों का विरोध करती थी। लड़की की नजर मां की प्रॉपर्टी पर भी थी। इसलिए 13 साल की लड़की ने 2 युवकों के साथ मिलकर मां को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर तकिए से मुंह दबाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। क्योंकि महिला को दिल की बीमारी थी, इसलिए अपना गुनाह छिपाने के लिए लड़की ने रिश्तेदारों को झूठ बोला।
लड़की ने रिश्तेदारों को बताया कि उसकी मां की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और रिश्तेदारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार भी
कर दिया गया, लेकिन मृतका के भाई के हाथ लड़की का मोबाइल लग गया, जिसमें युवकों के साथ चैट मिली। चैट पढ़ने से हत्याकांड का खुलासा हुआ। इंस्टाग्राम पर मिली चैट में हत्या की साजिश और तरीके का जिक्र था। गहने, कैश और प्रॉपर्टी हड़पने की बात भी लिखी थी। मृतका के भाई ने फोन और चैट पुलिस को सबूतों के तौर पर सौंपा।
3 दिन की थी, जब महिला ने लिया था गोद
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या की आरोपी लड़की की उम्र 13 साल है और वह 8वीं की छात्रा है। वह अपनी दत्तक मां 54 वर्षीय राजलक्ष्मी के साथ गजपति जिले के परलाखेमुंडी शहर में किराये के मकान में रहती थी। राजलक्ष्मी को लड़की सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली थी। उस समय लड़की 3 दिन की थी, जिसे राजलक्ष्मी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करके गोद ले लिया था, लेकिन 13 साल बाद लड़की ने अपने 2 पुरुष मित्रों के साथ मिलकर 29 अप्रैल को राजलक्ष्मी कर की हत्या कर दी। राजलक्ष्मी के पति की मौत लड़की को गोद लेने के एक साल बाद ही हो गई थी।
सच छिपाने को दिल के दौरे का बहाना बनाया
पुलिस के अनुसार, राजलक्ष्मी की हत्या करने का मकसद प्रॉपर्टी हड़पना था। वह बेटी के 2 युवकों के साथ संबंधों का विरोध भी करती थी। राजलक्ष्यी की रोक-टोक से तंग आकर आरोपियों ने राजलक्ष्मी को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर तकिए से उसका मुंह दबा दिया और गला घोंट दिया। लड़की ही राजलक्ष्मी को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अगले दिन राजलक्ष्मी के शव का अंतिम संस्कार भुवनेश्वर में उसके रिश्तेदारों की मौजूदगी में किया गया, जिन्हें बताया गया कि राजलक्ष्मी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
15 दिन बाद ऐसे खुला हत्याकांड का राज
रिपोर्ट के अनुसार, हत्याकांड का खुलासा करीब 15 दिन बाद हुआ, जब राजलक्ष्मी के भाई सिबा प्रसाद मिश्रा के हाथ लड़की का मोबाइल लगा। लड़की अपना फोन गलती से भुवनेश्वर में ही छोड़ आई थी। सिबा ने लड़की की इंस्टाग्राम पर चैट पढ़ी तो उसे सच का पता चला। सिबा ने 14 मई को परलाखेमुंडी पुलिस स्टेशन में लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जांच करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में 13 साल की नाबालिग लड़की, मंदिर का पुजारी गणेश रथ (21) और उसका दोस्त दिनेश साहू (20) शामिल हैं, जो शहर के ही रहने वाले हैं। गजपति के पुलिस अधीक्षक (SP) जतिंद्र कुमार पांडा ने हत्याकांड की पुष्टि की और बताया कि हत्यारोपी लड़की ने राजलक्ष्मी के सोने के गहने दोस्त मंदिर के पुजारी रथ को दे दिए थे। 2.4 लाख रुपये में गहने उसके पास गिरवी रख दिए थे। पुलिस ने आरोपी से 30 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिए हैं। वारदात में इस्तेमाल किए गए 3 मोबाइल फोन और 2 तकिए भी बरामद किए हैं।
नोट: धमाका न्यूज शिवपुरी इस तरह की खबर का प्रकाशन हरगिज नहीं करता। यहां इसका उद्देश्य समाज की कुरीतियों में झांकने को विवश करना है, जिस तरह इस मामले में विश्वास में धोखा किया गया ऐसा किसी के साथ न हो सतर्क रहने की आवश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129